मोहल्ले में तेजगति से बाइक चलाने का उलाहना देने पर युवक पर किया हमला, जातिगत किया अपमानित

भीलवाड़ा बीएचएन। मोहल्ले में तेजगति से बाइक चलाने को लेकर उलाहना देने पर समुदाय विशेष के युवकों ने एक युवक पर हमला कर उसे जातिगत अपमानित किया। जहाजपुर नगर पालिका के पीछे हुई इस घटना को लेकर पीडि़त के पिता ने जहाजपुर थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिवादी के इन आरोपों की जांच शुरु कर दी।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि जहाजपुर निवासी रमेशचंद्र पुत्र रतनलाल खटीक ने रिपोर्ट दी कि वह खटीक मोहल्ले का निवासी है। शोयब और ओवेश नामक युवक खटीक मोहल्ले में तेजगति से बाइक लेकर निकलते हैं। परिवादी के बेटे दीपक कुमार ने उनको इस बात का उलाहना देते हुये मोहल्ले में बच्चे और महिलाओं के चोटिल होने की आशंका जताते हुये बाइक धीरे चलाने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों ने दीपक से गाली-गलौच की।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा दोस्तों के साथ नगर पालिका के पीछे मेला देखने गया। रात साढ़े दस बजे साहिल, ओवेश सहित अन्य , जिनके हाथ में फेंट, चाकू, पंच, लोहे के सरिये थे, वहां पहुंचे। आरोप है कि अकरम ने दीपक के सिर पर पीछे से सरिये से वार किया। चोट लगते ही दीपक जमीन पर गिर गया। आरोपितों ने उसे जातिगत अपमानित कर धमकी दी और मारपीट की। अकरम ने चाकू से वार करने का प्रयास किया, तभी दीपक चिल्लाया तो उसके दोस्त विकास, विमल व मनोज ने आकर बीच- बचाव किया। दीपक, वहां से भागने लगा तो आरोपितों ने उसे रोका और लात-घुसों से मारपीट की। इसके बाद आरोपित वहां से भाग गये। दीपक को जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे भीलवाड़ा के निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। डीएसपी जहाजपुर मामले की जांच कर रहे हैं।
