एक किलो अफीम लेकर पूणे गया युवक, खरीदार ने लेने से किया इनकार, लौटा तो पुलिस ने दबोचा

एक किलो अफीम लेकर पूणे गया युवक, खरीदार ने लेने से किया इनकार, लौटा तो पुलिस ने दबोचा
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक व्यक्ति से एक किलो अफीम लेकर सप्लाई देने पूणे गया युवक खरीदार के अफीम लेने से इनकार करने पर लौट आया। यहां कारोई तिराहा स्थित उदयपुर हाइवे पर पुलिस ने युवक को अफीम के साथ दबोच लिया। कारोई पुलिस ने अफीम जब्त कर अग्रिम जांच गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन के जिम्मे की है। 
कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, एएसआई अयूब, दीवान अर्जुन सिंह, चंद्रवीर, कांस्टेबज दिनेश, जितेंद्र व सहदेव के साथ गश्त पर निकले। कारोई स्थित मातेश्वरी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचने पर उन्हें गंगापुर थाने के कांस्टेबल निरंजन ने मोबाइल से सूचना दी कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि कारोई उप तहसील के सामने हाइवे किनारे कट पर एक व्यक्ति खड़ा है, जिसने ब्लू शर्ट व खाकी पेंट पहन रखी है। उसके हाथ में थैली है, जिसमें मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना पर कारोई थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर तेज कदमों के साथ वहां से रवाना हो गया, जिसे पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने खुद को शाहपुरा जिले के फूलिया थाना इलाके खामोर गांव का निवासी धनराज 33 पुत्र महावीर तेली बताया। पुलिस ने उसके पास मिली थैली की तलाशी ली तो उसमें अफीम थी। वजन करवाने पर अफीम 1 किलो 027 ग्राम पाई गई।  
पुलिस ने धनराज तेली से अफीम की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि यह अफीम वह बेकाखेड़ा, फूलिया निवासी सांवर रेबारी से लाया और पूणे में दिनेश महाराज को दी जानी थी, लेकिन दिनेश महाराज ने अफीम नहीं ली। इसके चलते वह यह अफीम वापस ले आया। पुलिस ने अफीम जब्त कर धनराज तेली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। अग्रिम जांच गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन कर रहे हैं। 

Next Story