लव मैरिज करने वाले युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

भीलवाड़ा हलचल। कुछ समय पहले लव मैरिज करने के बाद भीलवाड़ा में रह रहे एक ग्रामीण युवक ने सोमवार शाम हीराजी का खेड़ा के नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। शव के नजदीक मिली एक बाइक व मृतक का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
मांडल थाने के हैडकांस्टेबल अनिल कुमार ने हलचल को बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे हीराजी खेड़ा के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास पहले से खड़ा युवक भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूद गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन स्टॉफ शव को स्टेशन ले गये और स्टेशन मास्टर के जरिये पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस स्टेशन पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस ने गांव के सरपंच से बात कर शव की पहचान प्रथमदृष्टया रामदेव उर्फ कार्तिक 22 पुत्र जगदीश भील के रूप में की है। रामदेव महुआ खुर्द का निवासी बताया जा रहा है।
हैडकांस्टेबल अनिल कुमार का कहनाहै कि प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी भी सामने आई है कि युवक पूर्व में कानपुर में आईस्क्रीम की लॉरी पर काम करता था। कुछ समय पहले उसने लव मैरिज की थी। इसके बाद से वह भीलवाड़ा में रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। परिजनों के आने पर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा। फिल्हाल खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। मौके से पुलिस ने मृतक की बाइक व मोबाइल भी कब्जे में लिया है।