मित्र की शादी में आये युवक पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला, बचाव में गये युवक से की धक्का-मुक्की

भीलवाड़ा बीएचएन। मित्र की शादी में मांडल गये एक युवक पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। बचाव में गये पीडि़त के साथी के साथ भी हमलावरों ने धक्का-मुक्की की। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मांडल पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया है।
मांडल पुलिस के अनुसार, घोड़ास निवासी कैलाश पुत्र श्यामलाल तेली ने थाने में रिपोर्ट दी कि मांडल में रहने वाले उसके मित्र की शादी थी। वह, सारणों का खेड़ा निवासी रोशन वैष्णव के साथ मित्र की शादी में मांडल आया था। कार्यक्रम में खाना खाकर दोनों दोस्त बाहर निकलकर पानी पीने जा रहे थे, तभी पीछे से आरोपित देबीलाल पुत्र बालु खारोल, भैरूलाल पुत्र बालु खारोल, राजेश पुत्र जगदीश खारोल, नारायण खारोल, प्रहलाद खारोल, भवानी खारोल, दुर्गेश खारोल, योगेश खारोल व इनके साथ करीब 2- 3 व्यक्ति ओर थे, सभी ने हम सलाह होकर पास में खड़ी स्विफ्ट कार से कुल्हाडी, लकडिय़ां व धारदार हथियार निकालकर लाये और पानी पी रह रोशन पर पीछे से हमला कर दिया और उसके सिर में कुल्हाडी की मारी। इससे उसका सिर फट गया । आरोपितों ने उसके साथ लकडिय़ो व धारदार हथियारों से गंभीर मारपीट की। कैलाश तेली ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी धक्कामुक्की की। रोशन की जांघ पर लट्ठ की मारी, जिससे उसका मोबाईल जेब में फुट गया। रोशन का एक हाथ भी टुट गया , जिससे रोशन बेहोश हो गया। उसे मरा हुआ समझकर हमलावर मौके से भाग गये। रोशन को परिवादी कैलाश, मांडल अस्पताल ले गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने कैलाश तेली की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
