बाइक सवार युवक पर लाठी से वार, सिर फोड़ा, अल्टो कार से भागे हमलावर

भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा में रेलवे ब्रिज के नजदीक एक युवक पर बाइक से जाते समय हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। वारदात के बाद हमलावर काले रंग की अल्टो कार से फरार हो गये। गुलाबपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि गणेश कॉलोनी निवासी शिवराज सिंह 36 पुत्र मोहनसिंह रावणा राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने पुत्र देवराज सिंह को बाजार से बेग दिलाकर घर जा रहा था। शनि मंदिर के आगे रेलवे ब्रिज क्रॉस करने पर पहले से लाठी लिये बैठे संतोष पुत्र शिवराज शर्मा व उसके दो-तीन साथियों ने उसकी बाइक पर वार किया, जिससे परिवादी नीचे गिर गया। आरोपित संतोष ने परिवादी के सिर पर वार किया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। वह लहूलुहान हो गया। आरोपित ने उसके पास खड़े साथियों को बुलाकर कहा कि इसे जान से खत्म कर दो। इसी दौरान आस-पास मौजूद लोग आ गये। उन्हें देखकर ये आरोपित धमकी देते हुये काले रंग की अल्टो कार से भाग गये। पुलिस ने शिवराज सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
