बिजली कटौती के खिलाफ ‘आप’ ने निकाला लालटेन जुलूस

बिजली कटौती के खिलाफ ‘आप’ ने निकाला लालटेन जुलूस
X

 लखनऊ उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को राज्य भर में लालटेन जुलूस निकाल कर विरोध का इजहार किया।

राजधानी लखनऊ में पार्टी के जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ता परिवर्तन चौक से हजरतगंज तक लालटेन जुलूस निकालने के लिए इकट्ठे हुए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को परिवर्तन चौक से आगे बढ़ने नहीं दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक हुई। कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारी संख्या में तैनात पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और इको गार्डन ले गए।इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश की जनता बिजली कटौती का संकट रही है। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं। पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये, जिससे भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके।

 

Next Story