एबीवीपी कॉलेज इकाई ने लागाई हैल्प डेस्क

एबीवीपी कॉलेज इकाई ने लागाई हैल्प डेस्क
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीजी कॉलेज इकाई ने स्थानीय महारणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाई। इकाई अध्यक्ष प्रकाश गाडरी ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए दूर दराज गाँवो के नये विद्यार्थी होने के कारण उनको महाविद्यालय परिसर में जानकारी कम होती। परिषद के कार्यकर्ता द्वारा विधार्थियों की मदद कर उनके लिये हेल्प डेस्क लगाकर दस्तावेज पत्र जमा करवाये तथा धूप को देखते हुए टेंट पानी के केम्पर हेल्प डेस्क पर गोंद, स्टैपलर, पेपर पैन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई। छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया ने बताया कि विधार्थी परिषद हर वर्ष छात्रहितों में कार्य करती है। नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा इसकी बहुत ही सराहना की गई। इस दौरान विपुल सिंह, गोवर्धन योगी, अभिषेक नीलमणि, गणपत मेघवाल, रतन जाट, प्रियल सुखवाल, भेरू जाट, दीपक कुमावत, हर्ष शर्मा, राहुल जाट, निलेष  मेनारिया, अभिनव सेन, कुसुम, अंजली सोनी, हर्षित जाट, शिवानी गोर, अंकित मेनारिया, नारायण जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Next Story