वीरांगनाओ के सम्मान में अभाविप ने किया प्रदर्शन

वीरांगनाओ के सम्मान में अभाविप ने किया प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा विरांगनाओं के सम्मान में कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीदों की वीरांगना 7 दिन से जयपुर में धरने पर बैठी है, विद्यार्थी परिषद उनके समर्थन में पूरे राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर वीरांगनाओं की जायज मांगों का समर्थन कर रहा है। वीरांगना जब मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची तो उनको पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा। रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू देवी जाट को चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा। वीरांगना के साथ यह अभद्रता विद्यार्थी परिषद सहन नहीं करेगा इसके लिए समय-समय पर बड़ा आंदोलन भी करने पड़े तो विद्यार्थी परिषद उसके लिए तैयार है। इस दौरान सुनील गाड़ी लोहार, उमेश नाथ योगी, अभिषेक निलमणी, वर्षा साहू, खुशी पांडे, अदिति भाटी, प्रकाश गाडरी, जयंत शर्मा, संदीप सालवी, विपुल सिंह, भरत मेनारिया, सावन पटवा, देवेंद्र सिंह, दीपक कुमावत, विशाल प्रजापत, अभिनव सेन, अजय गाड़ी लोहार, अभिनव सुखवाल, ठाकुर गोस्वामी, हार्दिक सेठिया, भेरू जाट, मनीष मोर, हेमंत सिंह नवल, विशाल, रवीना धाकड़, मोना गायरी, अंजली शर्मा, अंजू धाकड,़ काजल धाकड़, भावना, कविता बेरवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Next Story