परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ इकाई द्वारा छात्र हितों में विरोध प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रकाश गाडरी ने बताया कि महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभाविप द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। परिषद कार्यकर्ता ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया। आगामी 24 अप्रैल को विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, उसी दिन अग्निवीर भर्ती परीक्षा भी है। इस दौरान महेंद्र सिंह ने बताया कि एक ही समय अवधि में दो परीक्षा है। ऐसी परिस्थिति में महाविद्यालय के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है, विश्वविद्यालय प्रशासन अग्निवीर की परीक्षा दे रहे, विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रावधान लागू किया जाए या फिर विश्वविद्यालय की परीक्षा तिथि नयी परीक्षा तिथि लागू कि जाए। इस दौरान कमल प्रजापत ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 24 घण्टे के अन्दर अग्निवीर परिक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रावधान की तिथि की अधिसूचना जारी की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया, अदिति कंवर भाटी, उमेश नाथ योगी, गणपत मेघवाल, अभिषेक नीलमणी, सुनील गाड़ी लौहार, श्याम लाल गुर्जर, गोवर्धन योगी, विपुल सिंह, देवेंद्र सिंह, संदीप सालवी, अभिनव सेन, राजेश गायरी, प्रित सोमानी, अर्पित वैष्णव, मनीष मोड, दीपक कुमावत, सावन पटवा, हार्दिक सेठिया, आयुष छिपा, आयुष सोलंकी, कुलदीप मेघवाल, देवदास, रतन रायका, अर्जुन, पूजा कुमावत, हिना मेनारिया, गार्गी सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Next Story