चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
X


चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय की समस्याओं एवं व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सीएमएचओ डाॅ दिनेश वैष्णव को 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंप कर निराकरण की मांग की। श्याम गुर्जर ने बताया कि मौसमी बीमारी की वजह से मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि से विभिन्न जांचांे का समय का 24 घंटे करने, चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई रखने, पर्ची काउंटर बढ़ाने, सभी चिकित्सकों के समय पर चेंबर में मिलने की सुनिश्चितता करने, दवा काउंटर बढ़ाने सहित कई सुझाव दिए जिसकी डाॅ. वैष्णव ने भी सराहना करते हुए सभी मांगों को अप्रैल माह तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान गणपत मेघवाल, उमेश नाथ योगी, वर्षा साहू, अदिति भाटी, विपुल सिंह, सावन पटवा, देवेंद्र सिंह, अर्पित वैष्णव, ठाकुर गोस्वामी, आयुष छीपा, आयुष सोलंकी, आदित्य गोस्वामी, पृथ्वीराज, युवराज चैहान, राजवीर मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Next Story