आठ सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

आठ सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने महारणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य को आठ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रकाश गाडरी ने बताया कि अनेक विद्यार्थियों को आर एल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा विद्यार्थियों को बार बार महाविद्यालय एव विश्वविद्यालय में चक्कर लगाने पड़ते है। आर एल जैसी समस्याओं का समाधान महाविधालय में ही हो साथ ही छात्रसंघ चुनावो को मद्देनजर महाविद्यालय में अस्थाई पुलिस चौकी लगाई जाए एवं महिला कॉस्टेबल भी तैनात करें, अतिरिक्त साइंस और आर्ट्स कॉलेज खोले जाए जिससे विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सके एवं उच्च शिक्षा का सपना पूर्ण हो सके। छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया ने बताया कि विश्विद्यालय द्वारा जो इस सत्र के लिए परीक्षा फीस व अन्य फीस में बढ़ोतरी हुई उसको कम करके जो पहले फीस लगती थी वो रखी जाए एव महाविधालय ने बंद पड़े कमरे तुरंत चालू कराए जाएं एव आवश्यकता अनुरूप नए कमरे भी लगाये जाए। रतन वैष्णव ने बताया कि अभाविप अपने सभी मांगों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रदर्शन एवं आन्दोलन करेगी। इस दौरान कमल प्रजापत, विपुल सिंह, खुशी पाण्डे, देवेंद्र सिंह, भेरू जाट, उमेश नाथ, गौरव लक्षकार, तुषार, भागीरथ मेनारिया, सुनील मेनारिया, पृथ्वीराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story