एबीवीपी का 4 दिवसीय प्रान्त अभ्यास वर्ग सम्पन्न
चितौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चित्तौड़ प्रान्त अभ्यास वर्ग के विद्या निकेतन में आयोजित हुआ, जिसमें प्रान्त के 16 जिलों व 4 महानगर से विद्यार्थी सम्मिलित हुए 206 छात्र 76 छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान 14 सत्रों के माध्यम से संगठन के विभिन्न बिन्दुओं पर मार्गदर्शन व व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया। अभ्यास वर्ग में केन्द्रीय प्रवास के निमित राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री अभाविप प्रफुल्ल आकांत, केन्द्रीय कार्यकारिणी प्रो मिलिन्द मराठे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा, घनश्याम शर्मा, हर्षित निनोमा, वीरेन्द्र सिंह शक्तावत, सुरभि बहन, पूनम शेखावत, निम्बाराम प्रजापत सहित प्रान्त उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। विभिन्न सत्रों में प्रान्त के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी की सैद्धान्तिक भूमिका, अभाविप की कार्यपद्धति, आचार पद्धति जिला, नगर व महाविद्यालय की सक्षम इकाई, आयाम, कार्य, गतिविधि व कार्यकर्ता निर्माण की बारिकियों को प्रवर्तक के माध्यम से समझा। वर्ग की दिनचर्या जागरण व व्यायाम से प्रारम्भ होकर संध्या वन्दन तक निरन्तर अनवरत रही नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोतरी, संवाद व चर्चा से अभाविप के कार्यकर्ताओं का व्यक्तित्व निर्माण का सफल प्रयास अभ्यास वर्ग से किया गया। आने वाले सत्र में अभाविप स्थापना दिवस से लेकर इकाई बनाना व उसके द्वारा शिक्षा से जुड़े प्रान्त क विषयों पर कार्यक्रम के साथ राजस्थान में पेपर लीक, छात्रों की आत्महत्या रोकने, लवजिहाद से छात्राओं को जागरूक करना, खेल एनसीसी के माध्यम से स्वस्थ्य व राष्ट्रवादी युवा पीढ़ी तैयार करने का कार्य करेगी इस मौक पर रतन वैष्णव, गोवर्धन योगी, उमेश नाथ, रूद्र सोनी, पप्पु रेगर, अभिषेक नीलमणी, गणपत मेघवाल, अनिल सुथार, जयंत शर्मा, अभिनव सेन, पूजा मेनारिया, हेमलता धाकड़, मोना गायरी, दिव्या वैष्णव, आपूर्ति व्यवस्था, श्यामलाल गुर्जर, भरत मेनारिया, आयोश सोनी, देवेश पंचोली, गोविन्द सुथार, अर्पित वैष्णव, गोपाल धाकड़, लोकेन्द्रसिंह, प्रकाश गाडरी, निलेश मेनारिया, शुभम शर्मा, अंकित शर्मा, खुशी पाण्डेय, संगीता, प्रियल सुखवाल, देवेन्द्रसिंह, लोकेश जांगिड़, लक्ष्यराज सिंह, भैरू जाट, शिवलाल जाट, कमल प्रजापत, विपुल राणावत, सावन पटवा, आदित्य गोस्वामी, प्रीत सोमानी, अभिनव सुखवाल, पंजीयन व्यवस्था महेन्द्रसिंह, राजेश गायरी, आराधना त्रिपाठी, अंजना धाकड़, दिव्या वैष्णव, भोजन व्यवस्था रतन जाट, दीपक कुमावत, हर्ष अग्रवाल, राजेन्द्रसिंह ने सेवाएं दी।