ऐ+फिजियोथैरेपी सेंटर ने आयोजित किया महिलाओं के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम

ऐ+फिजियोथैरेपी सेंटर ने आयोजित किया महिलाओं के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम
X

 दर्पण पालीवाल नाथद्वारा । नाथद्वारा नगर के
ए+ फिजियोथेरेपी सेंटर द्वारा महिलाओं के लिए हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में कांफ्रेंस के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। फिजोथेरिपी सेंटर की शीतल शर्मा ने बताया कि उम्र के अलग अलग पड़ाव पर अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में औरत और मां होने के नाते आप कैसे मदद कर सकते हैं यह कांफ्रेंस में बताया गया। साथ ही शर्मा ने बताया की डॉक्टर आयुषी ने महिलाओ को किसी और से बातचीत करने में हिचकिचाहट नहीं करने की बात कहते हुए महिलाओं से बातचीत कर उनकी शर्म को ना सिर्फ दूर किया बल्कि उन्हें अपने महिला होने पर गर्व महसूस करवाया। उन्होंने महिलाओ को कहा कि अगर वो है तो यह दुनिया है। इसलिए पहले खुद की सेहत का ध्यान रखे ताकि आप अपने समाज अपने घर का ध्यान और अच्छे से रख सकें।
कार्यक्रम में केशविलता शर्मा, आशा शर्मा, शेल सनाढ्य, फतेह सियाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिमा शर्मा ने किया।

Next Story