ASI पेपर लीक 2021 : कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई

ASI पेपर लीक 2021 : कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई
X

जयपुर । राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर प्रदेश के साथ ही देशभर में विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया में ये मामला लगातार ट्रेंड कर रहा है। अब इस मामले को लेकर एक और बड़ी अपडेट आई है। इस मामले में गिरफ्तार किए सभी 14 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था और 10 दिन के रिमांड की मांग की गई थी। हालांकि SOG की इस मांग को कोर्ट ने न मानते हुए 5 दिन की रिमांड दी।


पेशी के दौरान हुआ हंगामा

SOG द्वारा आरोपियों को कोर्ट में लाने के दौरान सेशल कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। कोर्ट में पेशी के पहले वकीलों ने आरोपियों की पिटाई की कोशिश की जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को किसी तरह से वहां से निकाल कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर लगातार SOG जिंदाबाद के नारे लगते रहे।

2021 में हुई थी परीक्षा

पेपर लीक मामले में 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों समेत 14 आरोपियों को SOG ने गिरफ्तार किया था। प्रदेश में 859 पदों के लिए सितंबर 2021 में हुई परीक्षा का पेपर जयपुर में एक परीक्षा केंद्र से चोरी कर आउट किया था। गैंग ने पेपर बेचने कर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए वसूल किए थे। इसके बाद पेपर को सॉल्व करवाया था। गिरफ्तार ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सांचोर, जोधपुर, बाड़मेर, चुरू के रहने वाले हैं। 752 चयनित अभ्यर्थियों में से जालोर और सांचोर के 33 अभ्यर्थी थे। इस मामले में एक परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को भी गिरफ्तार किया है.

Next Story