एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ा

एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ा
X

  इंदौर। पंढरीनाथ थाना एक एएसआई जितेंद्र कुमार कोकाटे को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। आरोपित घरेलू विवाद में मुलज़िम से रुपयों की मांग कर रहा था।

डीएसपी (लोकायुक्त) प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक़, आवेदक गगन आनंद जैन निवासी सुखदेव नगर एक्सटेंशन द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी।  आरोपित जितेंद्र कुमार कोकाटे साथी रत्नेश पुरी (प्राइवेट व्यक्ति) के साथ मिलकर धमका रहा था। आवेदक के साले हर्ष नीमा के विरुद्ध घरेलू विवाद की शिकायत पर पंढरीनाथ थाना में प्रकरण पंजीबद्ध था। सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार कोकाटे और रत्नेश पुरी ज़मानत देने के एवज़ में फ़रयादी गगन जैन से 10,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे।

Next Story