बदमाश को पकड़ने पंजाब गए अलवर के एएसआई की मौत, बदमाशों का पीछा करते समय हुआ हादसा

बदमाश को पकड़ने पंजाब गए अलवर के एएसआई की मौत, बदमाशों का पीछा करते समय हुआ हादसा
X

भरतपुर के डीग निवासी जाटोली गांव निवासी 48 वर्षीय एसआई लखन सिंह अलवर के गोविंदगढ़ थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। एक सप्ताह पहले 28 जुलाई को बदमाश को पकड़ने के लिए पंजाब के भठिंडा गए थे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एएसआई को लुधियाना रेफर किया गया। वहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस कर्मी शव को लेकर अलवर पहुंचे। अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा उनके शव को देखने और परिजनों को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तुरंत बने हुए पुलिस फंड से तीन लाख की सहायता राशि दी गई है। इसके अलावा एएसआई के बेटे को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है। साथ ही जिन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी। उस मामले में जीरो की एफआईआर अलवर कोतवाली में दर्ज की जाएगी। उसे पंजाब की भठिंडा पुलिस को भेजा जाएगा। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास अलवर पुलिस कर रही है। साथ ही इस मामले में मृतक के परिजनों को सरकारी नियम के अनुसार इंश्योरेंस की राशि और अन्य सहायता दिखाई जाएगी।

Next Story