आजj सुबह सात बजे से ज्ञानवापी परिसर में एएसआई करेगा सर्वे; कमिश्‍नर ने बुलाई पुलिस फोर्स

आजj सुबह  सात बजे से ज्ञानवापी परिसर में एएसआई करेगा सर्वे; कमिश्‍नर ने बुलाई पुलिस फोर्स
X

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से वैज्ञानिक सर्वे कराने के काम सोमवार को सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा। जिला जज की अदालत ने बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील किए गए वुजूखाने के क्षेत्र को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। एएसआइ निदेशक को सर्वे की रिपोर्ट चार अगस्त तक अदालत में पेश करने का आदेश भी दिया था। उसी दिन मामले में सुनवाई भी होगी

कमिश्‍नर बोले- अदालत जो भी फैसला देगा, उसका पालन करेंगे

कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने एएसआइ की टीम के साथ पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के कैंप कार्यालय पर बैठक की। इसमें दोनों पक्षों के वकील भी शामिल हुए।

 यह पूछने पर कि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के वकीलों ने जिला जज के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और सोमवार को सुनवाई भी होनी है, कौशल राज ने कहा कि शीर्ष अदालत जो भी फैसला देगा, उसका पालन किया जाएगा। सर्वे की कार्यवाही की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला अदालत के फैसले के बाद दो दिनों तक एएसआइ ने सर्वे को लेकर अपनी तैयारियां कीं और अब वे तैयारी के साथ यहां आ चुके हैं। अभी एएसआइ की टीम के चार-पांच सदस्य आए हैं और शेष सोमवार सुबह तक आ जाएंगे। जीपीआर सर्वे, उत्खनन आदि के लिए कुछ उपकरण आ गए हैं।

Next Story