SI दुष्कर्म मामले में ASP संजय गुप्ता व जमीनी विवाद में जोधा निलंबित, दोनों मामले भीलवाड़ा से जुड़े

SI दुष्कर्म मामले में ASP संजय गुप्ता व जमीनी विवाद में जोधा निलंबित, दोनों मामले भीलवाड़ा से जुड़े
X

गहलोत सरकार ने एक महिला सब इंस्पेक्टर से दुष्कर्म के मामले में एएसपी संजय गुप्ता व भीलवाड़ा में रहे एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा को जमीन से जुड़े एक मामले में निलंबित कर दिया है। गृह विभाग के आदेश के अनुसार दोनों अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही विचाराधीन है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रतापनगर थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने भाजपा के पूर्व नेता भंवर सिंह पलाड़ा पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। महिला सब इंस्पेक्टर ने पलाड़ा समेत 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें नागौर के पूर्व एएसपी संजय गुप्ता भी शामिल है। उधर,भीलवाड़ा के तत्कालीन एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा पर मृतक के नाम दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने से जुड़ा धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इन्हीं दो मामलों को लेकर एएसपी गुप्ता व जौधा को निलंबित किया गया। ऐसी चर्चा है।

इन अफसरों के यहां लगाया गया

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गोपीचंद मीणा को एएसपी एसओजी भरतपुर लगाया गया है। राजेंद्र मीणा को एसपी चूरू लगाया गया है। प्रकाश कुमार शर्मा को एएसपी झालावाड़ लगाया गया है। जबकि विद्याप्रकाश को कोटपूतली लगाया गया है। विपिन शर्मा को एएसपी भिवाड़ी लगाया गया है। जगराम मीणा को एएसपी नीमराणा, कैलास सिंह सांधू को चित्तौड़गढ़, चंद्रप्रकाश शर्मा भरतपुर, बिजेंद्र सिंह भाटी बांसवाड़ा, सुरेश कुमार जांगिड़ को नोहर, रघुवीर सिंह कविया को डीग, नीलकमल मीणा को नगर निगम हैरिटेज जयपुर, नीरज पाठक को राजगढ़ चूरू, नारायण राजपुरोहित को डिप्टी कंमाडेंट प्रथम बटालिया आरएसी जोधपुर लगाया गया है। वैभव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण लगाया गया है। जगराम मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा लगाया गया है। दीप्ती जोशी को लीव रिजर्व सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है। अंजना सुखवाल को एएसपी अपराध एवं सतर्कता उदयपुर, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा को सीआईडी सीबी रेंज उदयपुर लगाया गया है। रामचंद्र सिंह को सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है। लक्ष्मण दास स्वामी को आरएसी बीकानेर, ताराराम को अजमेर, रमेश मौर्य को एटीएस अजमेर, ओमप्रकाश को एएसबी जोन बीकानेर लगाया गया है।

तबादला कराने में मंत्रियों और विधायकों की चली

गृह विभाग की तबादला सूची से साफ दिखाई दे रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को तबादलों में मंत्रियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खूल चली है। जनप्रतिनिधियों ने अपने पंसद के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियुक्ति दिलवाई है। सीएम अशोक गहलोत ने जनप्रतिनिधियों की मांग को स्वीकर करते हुए उनके अनुरूप ही तबादले किए है। तबादला सूची जारी करने के पीछे सीएम गहलोत की मंशा प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की भी रही है। जिल तरह प्रदेश में रेप और हत्याएं हो रही है। उससे सीएम गहलोत बेहद चिंतित है। नेताप्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के गृह जिले का एएसपी बदलने से यही संकेत मिल रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष के नेताओं की बात को भी मानी हैष

Next Story