एटीबीएफ चौथी बार आयोजित करेगा रक्तदान शिविर
निम्बाहेड़ा। रक्तदान और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए काम कर रही संस्था एटीबीएफ की महिला इकाई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लगातार दूसरी बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी ने बताया इस बार बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान किया गया जिसके परिणामस्वरूप अब तक 290 से अधिक महिलाओं ने स्वैच्छिक तौर पर रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया है। आगामी रविवार 5 मार्च को प्रायोजक जेके सीमेंट के सहयोग से महर्षि गौतम आश्रम में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, आईपीएस राजन दुष्यंत, डीवाईएसपी शाहाना खानम और जेके सीमेंट यूनिट हेड आरबीएम त्रिपाठी अतिथि होगें।
इस संबंध में संरक्षक डॉ कमल नाहर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में सभी रक्त दाताओं को उपहार देने तथा शिविर का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पुरुष इकाई अध्यक्ष मनीष खेरोदिया, विपुल शारदा प्रह्लाद राजौरा, महिला इकाई अध्यक्ष ज्योत्सना वीरवाल, उपाध्यक्ष स्वर्णलता जैन, कल्पना चेलावत, सचिव गरिमा अग्रवाल, सह सचिव शिखा शारदा, कोषाध्यक्ष रश्मि पटवा, प्रचार प्रसार आयोजन सचिव भावना वीरवाल एवं विनीता मेहता, कार्यकारिणी सदस्य ममता नागोरी, आशा भाणावत, प्रीती सर्वा, अनामिका जैन, पायल मंघनानी, तृत्प्ति कुमावत और नेहा जैन उपस्थित रहे। महिला एटीबीएफ टीम ने नगर की सभी मातृ शक्ति से अपील की है कि वे शिविर में आकर रक्तदान कर जीवनदाता बने और शिविर को सफल बनाए।