आधार इंडिया इंटरनेशनल बनाएगी चित्तौड़ में फिल्म राज द सीक्रेट

आधार इंडिया इंटरनेशनल बनाएगी चित्तौड़ में फिल्म राज द सीक्रेट
X

चित्तौड़गढ़ आधार इंडिया इंटरनेशनल मुंबई द्वारा अपनी अगली हिन्दी फीचर फिल्म ‘‘राज द सीक्रेट’’ को राजस्थान में बनाने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु मुंबई से निर्माता एवं निर्देशक पीयूष चक्रवती जो कि पिछले दो दिन से फिल्म की लोकेशन को लेकर चित्तौड़गढ़ में थे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि फिल्म का 90 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में बनाया जाएगा बाकी 10 प्रतिशत  शूटिंग मुंबई एवं विदेश मे होगी साथ ही फिल्म का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा चित्तौड़गढ़ में शूट होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के संस्थापक एवं कलाकार विजय मलकानी को फिल्म में अहम किरदार देने की घोषणा की उक्त अवसर पर पत्रकारो के अलावा निर्माता निर्देशक पीयूष चक्रवती, आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक विजय मलकानी, झूलेलाल रिसॉर्ट के प्रबंधक रमेश चंचलानी, डॉ. योगेश चन्द्र व्यास,  कवि अब्दुल जब्बार, जितेंद्र लोधी, रवि नागदा, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Story