30 घुमन्तू परिवारों के लिए आबादी भूमि आरक्षित

30 घुमन्तू परिवारों के लिए आबादी भूमि आरक्षित

भीलवाडा BHN

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिताम्बा मे आयेाजित प्रशासन गांवो के संग फॉलो अप शिविर में ग्रामीणो ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया कि ग्राम बागरियों का खेडा के घुमन्तू परिवार (30 परिवार) बागरिया जाति के निवास कर पक्के आवास में रह रहे है। जों लगभग 40 वर्षाे से बसे हुए है।
उपखण्ड अधिकारी करेडा महिपाल सिंह ने ग्रामीणों की व्यथा सुन कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्णय लेते हुए परिवारों को राहत देने के लिए आबादी हेतू आरक्षित प्रयोजनार्थ सेट ए पार्ट( आरक्षित) कर शिविर में उपस्थित 30 बागरिया परिवारों को हाथो-हाथ आदेश प्रदान कर दिया। उपखण्ड अधिकारी का आदेश मिलते ही बागरिया जाति परिवारो के सदस्यों में खुशी छा गई।

Read MoreRead Less
Next Story