अभा सफाई मजदूर कांग्रेस एवं युवा प्रकोष्ठ महासम्मेलन सम्पन्न

अभा सफाई मजदूर कांग्रेस एवं युवा प्रकोष्ठ महासम्मेलन सम्पन्न
X


चितौड़गढ़। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणसिंह टांक एवं प्रदेशाध्यक्ष कैलाश किशन लाहौरा के चित्तौड़गढ़ आगमन पर सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ नगर प्रवेश कर इन्दिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित महासम्मेलन में ऐतिहासिक रहा। अभा सफाई मजदूर कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणसिंह टांक एवं प्रदेशाध्यक्ष कैलाश किशन लाहौरा थे। विशिष्ठ अतिथि राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, संदीप शर्मा, अति. कलेक्टर विनोद मल्हौत्रा, राहुल टांक अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का माला पहना, उपरना ओढ़ा कर विजयस्तम्भ भेंट कर सम्मान किया। चरणसिंह टांक ने वाल्मीकि समाज भर्ती, समाज को शिक्षा में अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने 15 दिवस पूर्व ही युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष के मनोनयन के बाद मात्र कम दिवस में ही सम्पूर्ण प्रदेश में कार्यकारिणी गठन को युवाओं का उत्साह बताया। जाड़ावत ने वाल्मीकि समाज ही नहीं समस्त समाजों में शिक्षा की अनिवार्यता को महत्व देने पर बल देते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज में नई ऊर्जा का संचार बताया। सभी ने आमंत्रित अतिथियों को 50 किग्रा फूलों की माला पहनाई। समाज में प्रतिभा खोज में महिला केसरी पहलवान तमन्ना लोठ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ से बैडमिण्टन राज्य स्तर पर आदि चौहान, 13 वर्षीय बालिका फूटबाल प्रतियोगिता में राज्यस्तर रही गुंजन राठौड़ सहित खेल, शिक्षा में प्रतिभाशाली कईं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर जयसिंह कच्छावा, महेन्द्र राठौड़, ललित टांक, श्रीकांत लोठ, मगन झा, श्यामलाल कंडारा, कमलचंद चावरिया, आशीष लोठ, राजेश कटारे, परमेश्वर लाहौरा का स्वागत किया गया। संचालन वरिष्ठ पार्षद सुमंत सुहालका ने किया। युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समस्त जमादार, सफाई कर्मचारी, वाल्मीकि समाज के युवा, माता-बहिनों ने उत्साहित रूप से अपनी उपस्थित दी। स्वागत उद्बोधन प्रकाश राठौड़ तथा आभार पार्षद विजय चौहान ने जताया।
 

Next Story