बैंक लूट का फरार आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी डूंगरपुर जिले में एक बैंक लूट के मामले में भी फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली निंबाहेड़ा के एएसआई सूरज कुमार को मुखबिर सूचना मिली कि कॉलेज ग्राउंड इशाकाबाद रोड पर एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ खड़ा है। सूचना पर एएसआई सूरज कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया। आरोपी की पहचान भेरूसिंह (32 ) पुत्र जोरावर सिंह निवासी चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आरोपी भेरूसिंह राजपूत ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 25 फरवरी, 2022 को बैक ऑफ बड़ोदा शाखा वनकोड़ा जिला डुंगरपुर में 1,18,956 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।