डोडा-चूरा तस्करी के मामले में फरार पिकअप चालक जेल से गिरफ्तार

डोडा-चूरा तस्करी के मामले में फरार पिकअप चालक जेल से गिरफ्तार
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। डोडा-चूरा से भरी पिकअप छोड़कर भागे चालक को शाहपुरा जिले की रायला पुलिस ने जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया। 
रायला पुलिस ने बताया कि 2022 में रायला थाना पुलिस ने एक पिकअप को रोकने की कोशिश की तो चालक पिकअप को भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो पिकअप चालक पिकअप को सरेड़ी चौराहे पर छोड़कर पैदल ही भाग गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मामले की जांच कर रहे रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने उक्त पिकअप चालक हासियावास, अजमेर निवासी नंदलाल उर्फ नंदा पुत्र शिवदान गुर्जर को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। 

Next Story