चैक अनादरण के 13 मुकदमों में फरार उदघोषित अपराधी गिरफ्तार

चैक अनादरण के 13 मुकदमों में फरार उदघोषित अपराधी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। लोगों से लाखों रूपये उधार लेकर पिछले 09 साल से फरार चल रहे चैक अनादरण के 13 मुकदमों में उदघोषित अपराधी नाथूलाल सुखवाल को राशमी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई सालों से धौलपुर में बाबा बनकर छिपकर रह रहा था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी व उदघोषित अपराधियों की तलाश एवं धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन में थाना राशमी के स्थाई वारन्टी व घोषित अपराधी दडवा थाना राशमी निवासी नाथूलाल पुत्र रूपलाल सुखवाल के विरूद्ध 13 स्थाई वारण्ट लम्बित होने से उसकी तलाश हेतु एक अभियान अलग-अलग टीमें बनाकर समय समय पर चलाया गया। आरोपी नाथूलाल का कभी अजमेर, पुष्कर, भरतपुर, धोलपुर, मध्यप्रदेश की सरहद के पास संदिग्ध रूप में रहना जानकारी में आया। इसी मामले में जिला पुलिस साइबर टीम में कार्यरत कानि गणपत व प्रवीण द्वारा थानाधिकारी प्रेमसिंह को बताया गया कि उक्त वारण्टी धोलपुर में बाबा बनकर किसी आश्रम में रह रहा है। जिस पर थाना राशमी से एक विशेष टीम हैड कानि. श्याम लाल, कानि. रामसिंह, रविन्द्र कानि. के रूप में गठित कर धोलपुर भेजी गई। जहां उक्त टीम द्वारा लगातार 2 दिनों तक करीब 471 किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित तमाम मंदिर व धार्मिक स्थल पर सघनता से तलाश की गई तो उक्त वारंटी नाथूलाल कालिका माता जी के शिकर्रा स्थित मंदिर में एक साधु के रूप में अपनी पहचान छीपा कर रहना पाया जाने पर उसको पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Next Story