हादसा: डिवाइडर तोड़कर रांग साइड पहुंची कार, महिला सहित चार की मौत

हादसा: डिवाइडर तोड़कर रांग साइड पहुंची कार, महिला सहित चार की मौत
X

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 
घटना मटसेना थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की है। यहां सियाज कार और सफारी में भिड़ंत हो गई। हादसे में सियाज कार सवार तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। वहीं छह अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर एसएसपी आशीष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

Next Story