टला हादसा ,सिग्नल तोड़कर दौड़ी मालगाड़ी, गेटमैन न रोकता तो हो जाता हादसा, आगे चल रही थी पोरबंदर एक्सप्रेस

टला हादसा ,सिग्नल तोड़कर दौड़ी मालगाड़ी, गेटमैन न रोकता तो हो जाता हादसा, आगे चल रही थी पोरबंदर एक्सप्रेस
X

मुरादाबाद: सोमवार रात उत्तर प्रदेश के रामपुर में बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। मुरादाबाद से बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी का चालक दो सिग्नल को ओवरशूट (अनदेखी) कर सीधा चला गया। आगे पोरबंदर एक्सप्रेस जा रही थी। गनीमत रही कि रामपुर रेलवे स्टेशन से निकलते ही गेटमैन को अलर्ट किया गया। उसने रेड सिग्नल दिखाकर मालगाड़ी को रोक लिया। जांच के बाद चालक को निलंबित कर दिया है। 

मालगाड़ी में गार्ड नहीं था। यदि गार्ड होता तो वह सिग्नल ओवरशूट होने की स्थिति में आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लेता। 24 जुलाई को भी हापुड़ के सिंभावली में मालगाड़ी और राजधानी एक्सप्रेस एक ही लाइन पर आ गई थी। इस मामले में स्टेशन मास्टर को निलंबित किया गया था

Next Story