उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान में हादसा, चार्जिंग में लगा फोन फटा, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान में हादसा, चार्जिंग में लगा फोन फटा, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
X

उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 470 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट उदयपुर से ही दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के करीब दस मिनट बाद ही फ्लाइट में एक पैसेंजर की मोबाइल बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते फ्लाइट को फिर से उदयपुर एयरपोर्ट लाया गया।


सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे एयर इंडिया की फ्लाइट उदयपुर से उड़ान भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। एयर इंडिया की इस फ्लाइट संख्या 470 उदयपुर से करीब 140 पैसेंजर को लेकर रवाना हुई। टेकऑफ के करीब दस मिनट बाद ही फ्लाइट में सवार पैसेंजर दीपक सेठ के फोन चार्जर में स्पार्क हुआ और मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया।

Next Story