कुएं में हादसा, पानी खाली करने उतरे पिता और दो बेटे, मोटर चलाते ही घुट गया दम

कुएं में हादसा, पानी खाली करने उतरे पिता और दो बेटे, मोटर चलाते ही घुट गया दम
X

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 50 फीट गहरे कुएं का पानी खाली करने उतरे पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है, कुआं मकान के अंदर बना है और गहराई भी अधिक है। इसलिए शुरूआती जांच में ऑक्सीजन की कमी के कारण तीनों की मौत होना बताया गया है।

 जानकारी के अनुसार, मवईखुर्द गांव में कुएं का पानी खाली करने के लिए कुए में उतरकर पंपिंग सेट चलाने पर धुआं भरने से पिता व दो पुत्रों की दम घुटने से मौत हुई। कुएं के पास पहुंचे दो अन्य लोगों को घबराहट होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना पर पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर सीएचसी मौदहा पहुंचाया। पिता-पुत्रों की एक साथ मौत से गांव में मातम छाया है। मवईखुर्द गांव निवासी वीरेंद्र (55) का खेत पर मकान बना है। मकान के अंदर ही 50 फीट गहरा कुआं है। 

कुएं में पानी कम होने पर उसकी सफाई और गहराई बढ़वाने के लिए पंपिंग सेट से पानी खाली कराना था। इसके लिए शनिवार की दोपहर वीरेंद्र के दोनों पुत्र देवेंद्र (30) और चंद्रप्रकाश (20) ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर पंपिंग सेट स्टार्ट कर दिया।

 

Three died in 50 feet deep well in Mahoba, Father and two sons went to empty the water

 कुएं में भर गया था धुआं

पंपिंग सेट के धुआं छोड़ने से पूरे कुएं में धुआं भर गया, जिससे दोनों भाई अचेत होकर गिर गए। इस दौरान पंपिंग सेट भी फट गया। यह देख पिता वीरेंद्र भी रस्सी के सहारे कुएं में उतरा, जिससे उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई। काफी देर तक पिता-पुत्रों के बाहर न निकलने पर दो ग्रामीणों ने झांककर देखा।

  पुलिस ने शवों को बाहर निकाला

इससे उन्हें भी घबराहट हुई और बाहर के लिए दौड़ पड़े, जिससे आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने धुआं कम होने पर तीनों शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Next Story