मांडल थाने के पास हादसा, ट्रेलर की टक्कर से महिला की मौत, जाम लगाया, चालक गिरफ्तार 

मांडल थाने के पास हादसा, ट्रेलर की टक्कर से महिला की मौत, जाम लगाया, चालक गिरफ्तार 
X

  भीलवाड़ा (बीएचएन  चन्द्रशेखर तिवाड़ी) मांडल पुलिस स्टेशन के नजदीक शनिवार सुबह एक महिला की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, हादसे से गुस्साये ग्रामीणों ने कुछ देर भीलवाड़ा-ब्यावर मार्ग पर जाम भी लगाया। 
मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि रामूदेवी शनिवार सुबह अपने बेटे के साथ मोपेड से खेत पर जा रही थी। तभी भीलवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम पंचायत के सामने सड़क चोडी करने का काम चल रहा है। इसके चलते सड़क संकड़ी होने से भीलवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रेलर को देख कर मोपेड का सन्तुलन बिगड़ गया और रामु देवी सड़क पर गिर गई जो ट्रेलर के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे सड़क जाम हो गई। परिजनो ने शव को नही उठाने दिया और मुआवजे की मांग और उच्च अधिकारियो को मोके पर बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस ने समझाकर शव को चिकित्सालय पहुंंचाया और रास्ते पर लगे जाम को खुलवाया। चिकित्सालय पहुचने के बाद फिर से परिजन और ग्रामीणों ने शव को 108 एम्बुलेंस से नीचे नही उतारने दिया और अधिकारियो और सड़क बनाने वाले ठेकेदार को  मोके पर बुला कर मुआवजा देने की मांग करने लगे। इसके बाद तहसीलदार मदन परमार थानाधिकारी विनोद मीणा सरपंच संजय भण्डिया उदय लाल भडाना नगर विकास न्यास के एक्सईऐन और सड़क निर्माण के ठेकेदार पहुंंचे। थाना परिसर में सभी अधिकारियो और परिजनो के बीच बातचीत शुरू हुई और कई दोर की बातचीत के बाद 5 लाख 51 हजार रूपये के मुआवजे पर सहमती बनी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनो को सोपा।  मृतका के पति की मौत भी कुछ समय पहले हो गई थी। वो अपने पीहर मांडल में ही रह रही थी। उसके तीन बच्चियां और एक लड़का है। हादसे के समय बच्चों के स्कूल जाने का वक्त था इस दौरान वहा से स्कूल जाने वाली बालिकाओ ने घटना देखी तो उनकी भी हालत बिगड़ गई। जिन्हें बाद में चिकित्सालय ले जाया गया। स्थिति को भांपते हुए पुलिस लाइन से जाप्ता भी मंगवाया साथ ही नजदीकी थाना बागौर और बनेड़ा से भी जाप्ता मंगवाया।

 

Next Story