हिसार-दिल्ली हाईवे पर हादसा, एक के बाद एक टकराई छह गाड़ियां, घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना

हिसार-दिल्ली हाईवे पर हादसा, एक के बाद एक टकराई छह गाड़ियां, घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना
X

हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार को छह गाड़ियों के टकराने से हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा घना कोहरे के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Accident on Hisar Delhi Highway, Six vehicles collided one after other, accident occurred due to dense fog

 ठंड और कोहरा बढ़ने के साथ ही हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में शनिवार की सुबह हांसी में कोहरे के कारण एक के बाद एक छह गाड़ियां टकरा गई। बताया जा रहा है कि हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव ढाणा खुर्द के पास एक वैन का स्टेरिंग फेल होने से वह गाड़ी सामने चल रहे वाहन में टकरा गई। जिसके बाद घना कोहरा के कारण एक के बाद एक छह गाड़ियों की टक्कर हो गई। 

 घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। हादसे के कारण घटनास्थल पर जाम लग गया था, लेकिन पुलिस ने वाहनों को वहां से निकाला और रास्ते को खाली करवाया। वहीं, एसआई धर्मवीर ने बताया कि छह गाड़ियां की आपस में टक्कर हुई है, लेकिन किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।

 

Next Story