पुर ओवरब्रिज के नीचे हादसा, कंटेनर की टक्कर से महिला की मौत

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे स्थित पुर ओवरब्रिज के नीचे कंटेनर की टक्कर से अज्ञात महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुर थाने के दीवान जानकी लाल ने हलचल को बताया कि सोमवार को पुर पुलिया के नीचे एक्सीडेंट की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। इससे पहले घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि यह महिला हाइवे क्रॉस करने के दौरान कंटेनर की चपेट में आ गई थी। पुलिस ने शव की पहचान बैरवा मोहल्ला गुलमंडी निवासी 25 वर्षीया चैना पत्नी गोपाल बैरवा के रूप में कर ली। पुलिस का कहना है कि महिला का पीहर जवाहर नगर में है और वह रक्षाबंधन पर पीहर आई थी। यहां से आज वह अपनी रिश्तेदारी में पुर जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई।
