मोटर चालू करते हुआ हादसा- ससुर को बचाने गई बहू भी आई करंट की चपेट में,दोनों की मौत, जालिमपुरा डूबा शोक में
भीलवाड़ा बीएचएन। गुरुवार की सुबह हुई एक घटना से जालिमपुरा गांव ही नही, वरन आस-पास के गांव के लोग भी शोक में डूब गया। दरअसल, इस बांव के एक किसान को खेत पर मोटर चालू करते समय करंट लगा, उसे बचाने गई बहू भी करंट की चपेट में आ गई। काल बनकर आये करंट ने ससुर और बहू दोनों की जान ले ली। शवों को रायला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि गांवों में सिंचाई के लिए अलसुबह बिजली सप्लाई दी जाती है। इसी के चलते गुरुवार सुबह जालिमपुरा निवासी मांगीलाल 45 पुत्र भूरालाल गुर्जर व उसकी पुत्रवधु गोपाली 21 पत्नी उदयलाल गुर्जर खेत पर फसल की पिलाई करने गये।
ससुर मांगीलाल कुएं पर लगी मोटर चालू करने लगा, तभी उसे स्टार्टर से करंट लगा, जिससे वह वहीं चिपक गया। यह देखकर उसकी पुत्रवधु गोपाली ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी चपेट में आ गई। दोनों की मौत वहीं हो गई। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए रायला अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उधर, इस घटना से जालिमपुरा में शोक छा गया। पुलिस हादसेे के कारणों की जांच कर रही है।