आरोप- घर में अकेली बुजुर्ग महिला को डरा-धमका कर ले गये नकदी व जेवरात, केस दर्ज

 आरोप- घर में अकेली बुजुर्ग महिला को डरा-धमका कर ले गये नकदी व जेवरात, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। टीकड़ गांव के एक व्यक्ति ने महिला सहित दो जनों के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से हनुमान नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। इन पर घर में अकेली बुजुर्ग महिला को डरा-धमका कर नकदी व जेवरात चुरा ले जाने का आरोप है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। 
हनुमान नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि टीकड़ निवासी रामधन पुत्र गोकुलराम मीणा ने सेंदियावास निवासी प्रेम पत्नी राजूलाल मीणा व फोरूलाल पुत्र यादराम मीणा के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज करवाई। 
रामधन ने रिपोर्ट में बताया कि 5 मई 23 को दिन में तीन-चार बजे वह अपने कुएं पर था। पीछे उसकी 75 वर्षीय मां गुलाब देवी घर पर अकेली थी। दोनों आरोपित उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गये। दोनों ने गुलाब देवी को डरा-धमका कर घर से सोने का मंगलसूत्र आधा तोला, कनकती चांदी की 1 किग्रा., पायेजेब 2 जोड़ी चांदी की तथा सोने का मांदलिया आधा तोला एवं घर में सरसों के रखे हुए  25 हजार रूपये निकाल कर ले गये। साथ ही दोनों आरोपितों ने गुलाब देवी को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। परिवादी को घर लौटने पर उसकी मां गुलाब देवी ने इस घटना की जानकारी दी। परिवादी का आरोप है कि उसने हनुमान नगर थाने व पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिये। इस पर पुलिस ने कोर्ट के इस्तगासे से केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story