एनडीपीएस तस्करी में डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख से अधिक नगदी जब्त
चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने शनिवार को पालछा घाटे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार दो व्यक्तियों से अवैध 6 लाख 48 हजार 500 रुपये जब्त किए है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में करीब डेढ़ साल से फरार होकर वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी गंगरार श्रवण दास के सुपरविजन मे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीना, कानि. सतीश, रणजीत सिंह एवं नाका एमपी-राज. बोर्डर पर लगा जाप्ता हैड कानि. जयसिंह, कानि. दुर्गेश को साथ लेकर पालछा घाटे पर नाकाबन्दी के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक अल्टो कार को रोककर तलाशी ली जिसमें दो व्यक्ति हॉस्पिटल के पास कनेरा निवासी ईश्वर पुत्र गोपाल गिरी व टाई थाना सदर निम्बाहेडा हाल खेमपुरा कनेरा निवासी राधेश्याम पुत्र मदनलाल धाकड मौजूद मिले। जिनके कब्जे से कार में मिली कुल अवैध राशि 6,48,500 रूपये संदिग्ध होने पर नियमानुसार जप्त की गई व उक्त वाहन अल्टो को भी जप्त कर दोनों आरोपी को नियमानुसार गिरफतार किया गया। आरोपी राधेश्याम धाकड़ बिजयपुर थाना के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में डेढ़ साल से फरार चल रहा था। उक्त कार्यवाही के संबंध में जांच जारी है।