1 किलो 960 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
X
By - piyush mundra |14 May 2023 2:03 PM GMT
चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति के मकान से 1 किलो 960 किलोग्राम अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह मय जाब्ता एएसआई भवानीसिंह, कानि संजय, मनोज कुमार, प्रीतम, रामचन्द्र, महिला कानि धारणा व रामलाल राशमी, भीमगढ़, बारू गश्ती के दौरान राशमी निवासी रतनलाल पुत्र बंशीलाल सेन के आवासीय मकान की नियमानुसार तलाशी में 1 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर आरोपी रतनलाल को गिरफ्तार कर थाना राशमी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
Next Story