अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
X
By - piyush mundra |2 May 2023 4:26 PM IST
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल मय मेगजीन के जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा अवैध हथियार एंव तस्कर करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा के सुपरविजन में हैड कानि जगदीश चंद्र मय जाप्ता कानि हेमव्रत सिंह, भजनलाल, पृथ्वीपाल सिंह की टीम द्वारा गश्ती के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम द्वारा गणेश पुरा तिराहे पर खड़े अभियुक्त कपील पिता मदनलाल शर्मा निवासी माताजी की पांडोली हाल गणेशपुरा के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मेगजीन के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Next Story