पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप- सीएम से लगाई गुहार, मामला क्राइम ब्रांच को सौंपे या दें इच्छा मृत्यु की मंजूरी

 पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप- सीएम से लगाई गुहार, मामला क्राइम ब्रांच को सौंपे या दें इच्छा मृत्यु की मंजूरी
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। गाडरी समाज के एक व्यक्ति की पांसल स्थित जमीन की फर्जी रजिस्ट्री सरकारी निशुल्क आवास दिलाने के नाम से करवाने के मामले में प्रताप नगर पुलिस के दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने से क्षुब्ध गाडरी समाज ने सीएम से मामला क्राइम ब्रांच में सौंपकर दोषियों को गिरफ्तार करने व गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार को इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दिलाने की गुहार की है। 
सीएम के नाम दिये ज्ञापन में गाडरी समाज ने बताया कि नारायण गाडरी की कृषि भूमि पांसल में होकर उसकी मां अणछी देवी के नाम पर है, जो 80 वर्ष की है। उसे सुनाई नहीं देता और आंखों से कम दिखता है। वह पढ़ी-लिखी नहीं है। मंदबुद्धि भी है। दो महिलाओं ने गरीबों के सर्वे के नाम पर अणछी से मुलाकात की। उसे सरकार की ओर से गरीबो को दो लाख रुपये की सहायता व निशुल्क आवास मिलने का झांसा दिया। राशि व सरकारी आवास दिलाने के बहाने उसे रजिस्ट्रार कार्यालय में ले गये। वहां अंगूठे लगवाये और करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने की नियत से फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। इसे लेकर 15 अगस्त को प्रताप नगर थाने में सुरेश कुमार आदि के खिलाफ रिपोर्ट दी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि पीडि़त पक्ष कलेक्टर-एसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी को प्रार्थना-पत्र दे चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से गाडरी समाज में रोष है।  समाज ने सीएम से यह मामला क्राइम ब्रांच में सौंपकर दोषियों को गिरफ्तार करने व गिरफ्तारी नहीं होने पर पीडि़त परिवार को इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दिलाने की गुहार की है। 

Next Story