महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। थाना सदर चितौड के हिस्ट्रीशीटर रशीद मोहम्मद कुरेशी द्वारा महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफतार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार 3 सितम्बर को एक महिला ने सदर चित्तौड़ थाना पर पेश रिपार्ट में बताया कि शहर के सुराणा पेट्रोल पम्प के पीछे रेल्वे स्टेशन निवासी रशीद मोहम्मद कुरेशी आये दिन उसे परेशान कर ब्लेकमेल कर जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहा था व उसके साथ करीब एक डेढ महिने पहले भी दुष्कर्म किया था। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था एवं उसका मोबाईल भी छीन कर लेकर चला गया था। महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर महिला अत्याचार के प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी करण सिंह के निर्देश पर थानाधिकारी सदर भवानी सिंह राजावत मय टीम द्वारा वांछित आरोपी सुराणा पेट्रोल पम्प के पीछे रेल्वे स्टेशन चितौड़ निवासी रशीद पुत्र नसीम मोहम्मद कुरेशी मुसलमान की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में महिला से छीना गया मोबाईल भी जब्त किया गया है। प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है। आरोपी रशीद मोहम्मद कुरेशी थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर होकर जुआं सट्टा व मारपीट के करीब 10 प्रकरण दर्ज है।
 

Next Story