चोरी का आरोप लगा आधी रात को पाटन से उठा ले गये युवक को, निर्वस्त्र कर बेल्ट व पट्टों से पीटा, केस दर्ज
भीलवाड़ा P.K. GADWAL. एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसे आधी रात को घर से उठा ले जाने के बाद निर्वस्त्र कर बेल्ट,पट्टों और लाठियों से पीट दिया। गंभीर मारपीट के बाद घायलावस्था में युवक को रामगढ़ में छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गये। युवक, सूरत में काम करता है, जो अभी गांव आया हुआ था। उधर, युवक की मां ने बीएचएन से बातचीत करते हुये आरोप लगाया है कि आरोपित पक्ष के लोग अब समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदनौर थाने के पाटन गांव में रहने वाले हालुराम गुर्जर के घर 17 सितंबर की रात तीन बजे कुछ लोगों ने दस्तक दी। बोलेरो से आये लोगों ने यहकहकर दरवाजा खुलवाया कि चोरी हो गई है, पूछताछ करनी है। उधर, हालु के बेटे सांवरलाल 18 ने जैेसे ही दरवाजा खोला, उसे बोलेरो में बैठाकर आरोपित अपने गांव ले गये। जहां सांवरलाल के कपड़े उतरवाकर उसके साथ बेल्ट, पट्टे, लकड़ी और लात-घूंसों से मारपीट की। इससे सांवरलाल घायल हो गया। उसे आरोपितों ने रामगढ़ ले जाकर छोड़ दिया। बाद में शंभुगढ़ पुलिस सांवरलाल को सूचना मिलने पर वहां से ले आई। परिजनों को सूचना दी। परिजन थाने पहुंचे। घटनास्थल बदनौर थाना सर्किल में होने से उन्हें वहां भेजा गया। इसके बाद बदनौर पुलिस ने पीडि़त सांवरलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर तेजमल गुर्जर, महादेव गुर्जर, सुखदेव व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। आरोपित दूसरे गांवों के बताये गये हैं। मामले की जांच थाना प्रभारी सुभाषचंद्र कर रहे हैं। उधर, दूसरी और सांवरलाल की मां ने बीएचएन को बताया कि उसका बेटा सूरत में काम करता है, जो अभी गांव आया हुआ था। आरोपित, उसके बेटे को ट्रॉली चोरी का आरोप लगाकर उठा ले गये। जबकि उसका इस चोरी से कोई लेना-देना नहीं है। अब आरोपित पक्ष के लोग आरोपितों से गलती होने की बात कहकर हम पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं।