चोरी का आरोपित गिरफ्तार, स्कूल से चोरी किये पंखे व बर्तन बरामद

चोरी का आरोपित गिरफ्तार, स्कूल से चोरी किये पंखे व बर्तन बरामद
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बनेड़ा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर स्कूल से चोरी किये बर्तन व पंखे बरामद किये हैं। बनेड़ा थाने के दीवान मांगीलाल जाट ने बीएचएन को बताया कि महुआखुर्द हायर सैकंडरी स्कूल से चोर गत दिनों बर्तन व चार पंखे चुरा ले गये थे। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने मामले में महुआखुर्द निवासी मनोज पुत्र नाथू कंजर को गिरफ्तार कर चोरी किये बर्तन व पंखे बरामद कर लिये। आरोपित को अदालत के आदेश से जेल भेज दिया गया। 

Next Story