नौकर पर आरोप-गोदाम से अनाज चोरी कर व्यापारियों को बैचा, एफआईआर दर्ज

 नौकर पर आरोप-गोदाम से अनाज चोरी कर व्यापारियों को बैचा, एफआईआर दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर के एक व्यापारी ने अपने ही गोदाम व दुकान पर काम करने वाले नौकर पर गोदाम से अनाज चुराकर व्यापारियों को बैचने का आरोप लगाते हुये केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
जहाजपुर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि जहाजपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी आशीष पुत्र चंद्रप्रकाश पारीक ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसका खेत भगतों की झोंपडिय़ा रोड़ पर सिथत है। जहां अनाज गोदाम बना रखा है। उसमें 72 कट्टे चने व 30 क्विंटल जौ स्टोर कर रखे थे। उक्त स्टॉक में से परिवादी की दुकान व गोदाम पर कार्य करने वाले प्रकाश पुत्र घीसू माली निवासी माली मोहल्ला विश्वास का नाजायज फायदा उठाकर गोदाम से नियमित रुप से एक-एक-दो-दो कट्टे अनाज के चोरी कर बाजार में दो व्यापारियों को बैच दिया। पारीक का आरोप है कि प्रकाश माली काफी दिनों से चोरियां कर रहा था। गोदाम खोला तो वहां कट्टों की संख्या काफी कम थी। गोदाम पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से जानकारी हुई थी कि कट्टे प्रकाश माली ले जाता है। पुलिस ने पारीक की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story