41 किलोग्राम अवैध अफीम का प्राप्तकर्ता आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना द्वारा 29 मार्च को 41 किलोग्राम अवैध अफीम जब्ती के मामले में निकुम्भ थाना पुलिस ने अफीम प्राप्तकर्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जोधपुर ग्रामीण में पुलिस कानिस्टेबल के पद पर कार्यरत है। रविवार को अफीम उपलब्धकर्ता को किया था गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवाड़ थाना पुलिस द्वारा 29 मार्च को नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त अफीम दलौदा जिला मन्दसोर के अजीम शेख से लाकर जोधपुर के खेड़ी सालवा थाना डागीयावास निवासी 34 वर्षीय रामनिवास पुत्र राणा रामसऊ विश्नोई हाल कानि. पुलिस लाईन जोधपुर ग्रामीण को पहुंचाई जानी थी ।
जांच अधिकारी थानाधिकारी निकुम्भ यशवतं सोलंकी उ०नि० मय जाब्ता ने कानि. रामनिवास विश्नोई को डिटेन कर अनुसंधान व पुछताछ से एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने से रामनिवास विश्नोई को नियमानुसार गिरफतार किया जाकर जब्त शुदा अफिम के सम्बंध में अनुसंधान एंव पुछताछ जारी है।
इस मामले में इससे पूर्व उक्त अफीम के उपलब्धकर्ता मध्यप्रदेश के चूना भट्टा दलौदा जिला मन्दसोर निवासी 40 वर्षीय अजीम शेख पुत्र मुबारीक शेख को रविवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।