पति के अस्पताल में भर्ती होने का झांसा देकर महिला को ले गया परिचित, बंधक बनाकर किया रेप
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को उसके पति के बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाकर साथ ले जाने के बाद बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। रेप की घटना को किसी और ने नहीं, बल्कि पीडि़ता के पति के ही परिचित ने अंजाम दिया। आरोपित के चंगुल से निकली महिला ने बड़लियास थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
बड़लियास पुलिस ने बीएचएन को बताया कि एक 23 वर्षीय महिला ने कैलाश गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित कैलाश गुर्जर, उसके पति के साथ काम करता था। ऐसे में उसका घर भी आना-जाना था। 4 अगस्त को कैलाश, उसके घर आया और महिला से कहा कि उसका पति बीमार होकर अस्पताल में भर्ती है। उसे अस्पताल बुलाया है। कैलाश की बात पर विश्वास कर महिला उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई। आरोपित, इस महिला को भगवानपुरा ले गया। जहां उसे एक मकान में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप करता रहा। साथ ही इस बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया। बाद में 19 अगस्त को महिला को यह आरोपित जंगल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।