अपने फैन से दो साल पहले किया वादा निभाने पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, चखा पाव भाजी का स्वाद
रील लाइफ से अलग रियल लाइफ की सादगी और दरियादिली से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद अब अपने वादे के लिए भी लोगों के खास हो गए हैं। अपने फैन से किया वादा निभाने रात नौ बजे पहुंचे टोंक रोड।
किसी अभिनेता की पहचान उसके चाहने वालों से होती है। कोई एक्शन से तो कोई अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनात है, लेकिन अभिनेता सोनू सूद की पहचान उनकी रियल लाइफ की सादगी और दरियादिली से है। कोरोना काल में लोगों की मदद को उतरे सोनू सूद के आज करोड़ों लोग दीवाने हैं। इन्हीं में से एक दीवाने का नाम है बलराम सिंह शेखावत। शेखावत जयपुर निवासी हैं और फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। बीते दिन सोनू सूद जयपुर में थे और अपने इस फैन की दीवानगी देख उसके मुरीद हो गए। फैन की इसी दीवानगी के चलते अभिनेता सोनू ने रात में उसके ठेले पर पाव भाजी खाने पहुंच गए।
सोनू ने निभाया वादा
बता दें कि शेखावत ने कोरोना काल के बाद सोनू सूद ने नाम से जनवरी 2021 में जयपुर के टोंक रोड पर 'सोनू सूद फास्ट फूड' नाम से ठेला लगा लिया था। सोनू सूद की एक खास बात यह है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी व्यस्त रहते हैं। वे अपने फैंस के हर ट्वीट का जवाब भी देते हैं। जनवरी 2021 में जयपुर में खोले गए सोनू सूद फास्ट फूड कॉर्नर का फोटो खींच कर एक युवक ने सोनू सूद को टैग कर दिया। सोनू सूद ने इसे रिट्वीट किया और जयपुर आने का वादा कर दिया। तब से पिछले दो साल से बलराम सिंह शेखावत सोनू सूद का इंतजार कर रहे थे। उन्हें विश्वास था कि सोनू सूद जब भी जयपुर आएंगे तो उनके ठेले पर जरूर आएंगे। इसी दौरान जयपुर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार चार फरवरी को सोनू जयपुर पहुंचे थे। दो साल पहले किए गए वादे के मुताबिक जयपुर पहुंचते ही सोनू सूद बलराम सिंह शेखावत के ठेले पर पहुंच गए।
एक्टर से मिलने शेखावत का परिवार भी रहा मौजूद
अपने वादे के अनुसार अभिनेता सोनू सूद रात नौ बजे बलराम सिंह के ठेले पर पर पहुंच गए। एक्टर के आने की खुशी में बलराम सिंह के परिवार के सदस्य भी वहां पहले से ही आ गए। कई फैन्स को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि सोनू सूद यहां आए हैं। जैसे सोनू सूद फास्ट फूड कॉर्नर पहुंचे लोगों ने उनके साथ फोटो ली। अपने पसंदीदा अभिनेता को पास देखकर शेखावत ने लाजवाब पावभाजी बनाकर सोनू सूद को खिलाई। अभिनेता की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में फैंस वहां मौजूद हो गए।