एक्टर विक्रम गोखले का निधन
सिनेमा और टेलीविजन के दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले का शनिवार को निधन हो गया है। भूल भुलैया और हम दिल दे चुके सनम जैसी सैकड़ों फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। विक्रम गोखले को कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद एक्टर को पुणे के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था।
वेटींलेटर पर थे एक्टर
सिनेमा और टेलीविजन दोनों में पेरेलल एक्टिव रहे सीनियर अभिनेता विक्रम गोखले का आज यानि 26 नवंबर को निधन हो गया है। एक्टर बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे । , डॉक्टरों के मुताबिक उनके कईं अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, वे वेंटिलेटर पर थे। एक फैमिली फ्रेंड के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम पुणे में किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन के साथ की कई फिल्में
विक्रम गोखले ने अमिताभ बच्चन के साथ खुदा गवाह, अग्निपथ और परवाना जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी। वे हर किरदरा को जीवंत कर देते थे। सिल्वर स्क्रीन ही नहीं उन्होंने घर आजा परदेसी, अल्पविराम, जाना ना दिल से दूर, संजीवनी और इंद्रधनुष सहित कई फेमस टेलीविजन प्रोग्राम में यादगार भूमिकाएं अदा की हैं।
डायरेक्शन में भी आज़माया हाथ
फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के पुत्र विक्रम गोखले ने रीज़नल सिनेमा के अलावा मराठी थिएटर में भी कई यादगार किरदार निभाए, वहीं साल 2010 में फिल्म आघात (Aaghaat ) के साथ निर्देशन की शुरुआत की।
उन्होंने मराठी फिल्म "अनुमति" के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगिरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( National Film Award) दिया गया था । उन्हें रंगमंच में अभिनय के लिए 2011 में संगीत नाटक अकादमी ( Sangeet Natak Akademi Award ) पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उनकी नई रिलीज़ मराठी फिल्म "गोदावरी" है।