एक्ट्रेस धन्या ने बालाजी मोहन के साथ गुपचुप रचाई शादी
ऐसा लग रहा है इन दिनों सिनेमा जगत में गुपचुप शादी रचाने का दौर चल रहा है। जहां अभी कुछ दिनों पहले टीवी की चहेती 'गोपी बहू' ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी कर सबको चौंका दिया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं धन्या बालकृष्ण ने भी गुपचुप शादी रचा ली है। अभिनेत्री ने फिल्म निर्देशक बालाजी मोहन के साथ सात-फेरे लिए हैं। लेकिन इस बात का खुलासा कोर्ट में हुआ...कैसे? आइए जानते हैं...
पिछले काफी दिनों से साउथ फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक धन्या बालकृष्ण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री का नाम निर्देशक बालाजी मोहन से लगातार जुड़ रहा था। दरअसल, निर्देशक की पूर्व पत्नी कल्पना गणनेश दावा कर रही थीं कि उन्होंने एक्ट्रेस धन्या बालकृष्ण संग गुपचुप शादी रचा ली है। इन आरोपों को लगता देख अब निर्देशक ने जवाब देते हुए अपनी शादी और निजी जीवन के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने से रोकने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस याचिका के दायर होते ही धन्या और बालाजी की शादी की सच्चाई भी सामने आ गई है।
कोर्ट में दायर की गई इस याचिका में बालाजी मोहन ने कहा है कि उन्होंने एक साल पहले ही धन्या बालकृष्ण से शादी रचा ली थी, जिसके बाद अब उनका रिश्ता सार्वजनिक हो गया है। बालाजी मोहन ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद धन्या से शादी की थी। सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बालाजी मोहन ने टीवी एक्ट्रेस कल्पना गणेश के खिलाफ उनकी निजी जिंदगी के बारे में अपमानजनक बयान देने को लेकर याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में कहा, 'मैंने हाउ आई फॉल इन लव, मारी और मारी 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। मैंने धन्या बालकृष्ण से शादी की है, जिन्होंने 7 आम अरिवु और राजा रानी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वेब सीरीज में काम करने वाली तेलंगाना की अभिनेत्री कल्पना गणेश ने हमारी शादी और निजी जिंदगी को लेकर बदनाम करने के लिए यूट्यूब पर वीडियो जारी किया है। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।'
धन्या बालकृष्ण, बालाजी मोहन
निर्देशक के द्वारा दायर की गई इस याचिका पर सुनवाई करने वाले जज ने कल्पना को बालाजी मोहन और धन्या की निजी जिंदगी के बारे में बयान न देने का आदेश दिया है। अभिनेत्री को सख्ती से इस आदेश का पालन करने के लिए भी कहा गया है।