इजरायल से सही सलामत देश लौटीं एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, जंग के बीच फंस गई थीं ‘ड्रीम गर्ल’

इजरायल से सही सलामत देश लौटीं एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, जंग के बीच फंस गई थीं ‘ड्रीम गर्ल’
X

बॉलीवुड से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई थी कि ‘ड्रीम गर्ल’ एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजराइल फंस गई थीं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि वो इंडिया वापस आ चुकी हैं, वो भी सुरक्षित। सोशल मीडिया पर उनका एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया है। एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आई थी कि जंग के बीच अचानक से उनसे संपर्क टूट गया था लेकिन एंबेसी की मदद से उनसे संपर्क किया जा सका और वो भारत वापस लौट पाई हैं। एक्ट्रेस को कनेक्टिंग फ्लाइट से इंडिया वापस आना पड़ा। इजराइल और फिलिस्तीन की जंग के बीच उन्हें डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिल रही थी। इसलिए, अब वो कनेक्टिंग फ्लाइट भारत वापस आई हैं।इजरायल में फंसी भारतीय एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, लापता हुईं फिर आई ये खबर

बता दें कि हमास ने इजराइल पर शनिवार को हमला किया है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। इस हमले में काफी लोगों ने अपनी जान गवां दी है और बहुत घायल भी हैं।

Next Story