एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, अभिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के साथ कर चुकी हैं काम

एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, अभिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के साथ कर चुकी हैं काम
X

बॉलवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। हिंदी और मराठी फिल्मों की मशहूर अदाकारा सीमा देव का निधन हो गया है। सीमा देव 80 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चर रही थीं। वह अल्जाइमर्स की बीमारी से पीड़ित थीं।

इसके अलावा उन्हें उम्र संबंधि समस्याएं भी थीं। काफी समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन आज 24 अगस्त की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। सीमा देव का अंतिम संस्कार आज शाम 4.30 बजे शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया जाएगा। एक्ट्रेस के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

बता दें कि साल 2020 में उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि मेरी मां श्रीमती सीमा देव मराठी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अल्जाइमर से पीड़ित हैं। हम, पूरा देव परिवार, उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।  

राजेश खन्ना और अभिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम

सीमा देव ने अपने करियर में करीब 80 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। सीमा देव ने अपने करियर की शुरूआत साल 1960 में आई फिल्म मियां बीवी राजी स की थी। अभिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म आनंद में उन्होंने बिग बी की भाभी का किरदार निभाया था। सीमा देव एक्टर रमेश देव की पत्नी थीं। रमेश देव भी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। 2 फरवरी 2022 में रमेश देव की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।2011 में एक इंटरव्यू में रमेश देव ने कहा था कि “सीमा उनके लिए बहुत भाग्यशाली हैं। हम पहली बार एक-दूसरे से लोकल ट्रेन में मिले थे और जिस दिन मैं सीमा से मिला उसी दिन मुझे एक अच्छी फिल्म भी मिली। इसके बाद हमने 1963 में शादी की थी।” सीमा और रमेश देव के दो बेटे अजिंक्य देव और अभिनय देव हैं। अभिनय एक डायरेक्टर हैं। वहीं अजिंक्य मराठी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं।

सीमा ने इन फिल्मों में किया काम

सीमा देव ने ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘सुवासिनी’, ‘जगाचे पटेवर’, ‘भाभी की चूड़ियां’, ‘दस लाख’, ‘कोशिश’, ‘कोरा कागज’, ‘संसार’ और ‘सुनहरा संसार’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

Next Story