एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, फंदे से फ्लैट में लटकी मिली लाश
साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन ने सुसाइड कर लिया है। वे अपने फ्लैट में मृत पाई गई हैं। 35 साल की रेन्जुशा की मौत की खबर कुछ देर पहले ही श्रीकार्यम पुलिस स्टेशन में दी गई है। वे इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थीं और कई फिल्मों, धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। रेन्जुशा की मौत का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। एक्ट्रेस की लाश तिरुवनंतपुरम में उनके फ्लैट में फंदे पर लटकी मिली है। कहा जा रहा है कि काम न मिलने के कारण और आर्थिक तंगी से परेशान होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
एक्ट्रेस ने घर पर लगाई फांसी
रेन्जुशा मेनन कोच्चि की मूल निवासी हैं। उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में एक एंकर के तौर पर कदम रखा। इसके बाद टीवी सीरियल स्त्री के जरिए छोटे पर्दे पर एंट्री की। उन्होंने लगभग 20 टीवी शोज में काम किया है। 30 अक्टूबर को रन्जूशा की मौत हुई है।
इस खबर के सामने आने के बार इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक हर कोई काफी हैरान है। रन्जूशा एक बेहद ही खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा थीं। उन्होंने कई सपोर्टिंग रोल्स करने के साथ कुछ सीरियल्स में लीड रोल किए। आखिरी बार उन्होंने अनंदाग्राम में लीड रोल निभाते देखा गया था। उन्होंने सिटकॉम वरन डोकटरनु में कॉमिक रोल निभाया था।
परिवार के साथ किराए पर रह रही थीं
Ente Mathavu और Mrs Hitler जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने अपने किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने सेलिब्रिटी कुकरी शो सेलिब्रिटी किचन मैजिक में भी कंटेस्टेंट के रूप में काम किया था। उन्होंने सिटी ऑफ गाॅड और Merikkundoru Kunjadu फिल्म में भी देखा गया था।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। रेन्जुशा के फांसी लगाने के पीछे के कारणों की पुलिस छानबीन कर रही है। एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपने पति और बच्चों के साथ श्रीकार्याट में किराए पर रह रही थीं। एक्ट्रेस का शव पोस्टमार्टम के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा।